बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन(Bollywood Actress Sushmita Sen) इन दिनों सुर्खियों में हैं,दरअसल सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)और ललित मोदी (Lalit Modi के अफेयर की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैlललित मोदी ने गुरूवार को कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि दोनों एक दूसरे डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी कर लेंगे. हालांकि इस पूरे मामले पर सुष्मिता की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं है,अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि ललित मोदी से पहले सुष्मिता कितने लोगों को डेट कर चुकी हैं
#SushmitaSen #LalitModi #Bollywood
sushmita sen,sushmita sen lalit modi,sushmita sen lalit modi dating,sushmita sen lalit modi old tweets,sushmita sen lalit modi relation, sushmita sen lalit modi marriage,bollywood sushmita sen, Sushmita sen affairs, sushmita sen life, sushmita sen boy Friend, Rohman Shawl, Sushmita and Rohman,सुष्मिता सेन शादी, ललित मोदी शादी, सुष्मिता सेन से शादी करेंगे ललित मोदी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़